हनुमानगढ़- दवा निर्माता कम्पनी जी लैब की सस्ती (जेनेरिक) दवाओं के अधिकृत केन्द्र का भव्य शुभारम्भ पिछले दिनों हनुमानगढ़ टाऊन में पुराना अस्पताल के पास स्थित ग्रोवर मैडीकोज में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि सभापति गणेशराज बंसल थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में सर्वश्री अनिल खीचड़ ;उपसभापतिद्ध सुमित रिणवां (पार्षद) जिला केमिस्ट ऐसो. के अध्यक्ष राजेश बंसल, विख्यात समाजसेवी सुमन चावला, राजकीय जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा, सहायक औषधि नियंत्रक अशोक मित्तल, जी लैब के राज्य प्रमुख अजय कुमार यादव, सत्यपाल ग्रोवर आदि उपस्थित थे। केन्द्र का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से भगवान धन्वन्तरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए कम्पनी के राज्य प्रमुख यादव ने बताया कि कम्पनी द्वारा कैंसर, किडनी, डायबिटीज, साइकेट्रिक, बी.पी. आई.सी.यू. में प्रयुक्त होने वाले उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों में प्रयुक्त होने वाली लगभग 1100 प्रकार की दवाएं बनायी रही हैं। इन दवाओं को अन्य दवा कम्पनियों के मुकाबले 80 से 90 प्रतिशत तक कम दरों में आमजन को उपलब्ध करवाया है। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने अपने सम्बोधन में कम्पनी के मालिक की आमजन के प्रति अच्छी सोच की तारीफ करते हुए इसे अभिनव पहल बताया। केन्द्र के संचालक भवनेश ग्रोवर ने बताया कि आज से जी लैब फार्मेसी के सस्ते दवा उत्पाद क्षेत्रवासियों को सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे।, इससे आमजन के साथ-साथ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी सस्ता इलाज मिल सकेगा। अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने सम्बोधन में कम्पनी की अनोखी शुरूआत की तारीफ करते हुए समूचे प्रदेश व देश में अपने ऐसे केन्द्र स्थापित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सतपाल ग्रोवर, शेर सिंह ढिल्लों (पार्षद), राजेन्द्र शर्मा गोनू, गौशाला समिति अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल, इन्द्रजीत चराया, जी लैब के मार्केटिंग मैनेजर सी.पी. पंवार, बलकरण सिंह, सुनील मोंगा, टीआई अनिल चिन्दा सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन पंडित गिरिराज शर्मा द्वारा किया गया।

Latest Posts from Pharma News India | Breaking Pharma News In Hindi | Medical News - DAWA CHARCHA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *