हनुमानगढ़- नोहर थाना क्षेत्र के गांव श्योरानी निवासी 30 वर्षीय चानणराम उर्फ हनुमान पुत्र अमर सिंह को मटीली राठान पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछ-ताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। युवक पर एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित घटक की नशीली दवा की तस्करी का आरोप है। मटीली राठान थाना के एसएचओ राकेश स्वामी को बताया कि सादुलशहर के एसएचओ बलवन्त राम द्वारा 29 नवम्बर को धिंगतानिया निवासी युवक महेन्द्र सिंह राजपूत को एनडीपीएस घटक की 350 बोतलें कफ सिरप के साथ पकड़ा गया था। आरोपी महेन्द्र ने पूछ-ताछ में बताया कि उक्त नशीली दवा की खेप वह नोहर थाने के श्योरानी गांव के निवासी चानण राम उर्फ हनुमान से लेकर आया था। इस आधार पर आरोपी चानणराम के बारे में नोहर पुलिस से जानकारी जुटाई गयी। आरोपी के गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया है कि वह नशीली दवाओं की खेप दिल्ली से लेकर आया था। आरोपी जिससे नशीली दवा लाता था उसके बारे में पूछ-ताछ की जा रही है। आरोपी चालाक प्रवृति का है बातें बनाने में माहिर है, सच मुश्किल से बताता है। पांचवीं तक पढा है। पहले बकरियां चराता था बाद में मजदूरी करने लगा। इसी दौरान नशीली दवा के तस्करां के सम्पर्क में आया और नशीली दवाओं की तस्करी करने लगा। उसके लगभग 4-5 वर्षों से इस धंधे में संलिप्त होने की आशंका है। अधिवक्ता आशीष व्यास ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़ी गयी नशीले पदार्थ की कुल मात्रा के आधार पर तय होता है कि सुनवाई किस न्यायालय में होगी। एक्ट के प्रावधानों में आरोपी को कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। न्यायालय आरोपियों पर मोटा जुर्माना भी लगा सकता है।

Latest Posts from Pharma News India | Breaking Pharma News In Hindi | Medical News - DAWA CHARCHA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *