रीवा- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में नैशनल हाई-वे 30 पर सेगरी पुलिया के पास पुलिस ने एक ट्रक से अवैध रूप से ले जायी जा रही 9 लाख रूपए से अधिक मूल्य की नशीली कफ सिरप की एक बड़ी खेप पकड़ी है। सूचना के अनुसार नशीली कफ सिरप की यह खेप उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लायी जा रही थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से नशीली दवा की खेप लायी जा रही है। इस पर मनगवां थाना प्रभारी को नाका बन्दी कर वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए। पुलिस दल ने सेंगरी पुलिया के पास नाकाबंदी की। कुछ समय बाद वहां ट्रक नं. डब्ल्यू बी-15 बी-9601 पहुंचा, पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो पैरा के नीचे नशीले कफ सिरप के 65 कार्टून मिलें। 65 कार्टूनस में 7800 नग ऑनरेक्स कफ सिरप भरी हुई थी। कफ सिरप व ट्रक को जब्त कर लिया गया। जब्त सिरप की कीमत 9 लाख 36 हजार रूपए है। नशीली दवा की इस खेप के साथ ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक चालक अंजनी कुमार साकेत ;21 वर्षद्ध निवासी भैसोड़ बलाय, पहाड़ थाना, हाल निवासी जिला मिर्जापुर ;उत्तर प्रदेशद्ध उसका छोटा भाई विजय कुमार साकेत ;18 वर्षद्ध तथा शशिभूषण शुक्ला (24 वर्ष) निवासी खैरा, थाना गढ जिला रीवा ;म.प्र.द्ध को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शशिभूषण हाल ही में जेल में छूट कर बाहर आया था। पूर्व में वह गांजा तस्करी के मामले में जेल में बंद था। जेल से बाहर आते ही अब वह नशीली दवाओं की तस्करी के धन्धे में उतरा था। मुखबिर की सटीक सूचना से जल्दी ही पकड़ा गया। आरोपियों से पूछ-ताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।