* जांच हेतू नमूना भेजा, उपयोग करने पर रोक
पाली- पाली जिले में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 23 सामुदायिक, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 2 अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इनमें आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण योजना में दवाओं की उपलब्धता के लिए राजस्थान मैडीकल सर्विसेज कारपोरेशन लि. द्वारा दवाओं की सप्लाई की जाती हैं। हाल ही में इनके लिए आरएमएससीएल द्वारा 80 हजार डायक्लोफेनाक इंजेक्शन की सप्लाई की गयी थी। इंजेक्शन बॉक्स में बन्द थे इसलिए इनके बन्द बॉक्स ही वार्डों को सप्लाई कर दिए गए। वार्ड प्रभारियों द्वारा इनका प्रयोग शुरू किया गया तो उन्हें इनमें फंगस दिखायी दिया। इस पर तत्कालीन पीएमओ डॉ. अम्बादान राव को सूचना दी गयी। 15 दिसम्बर को एमएनडीवाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा डायक्लोफेनाक इंजेक्शन बैच नं. डीसी 21970 का नमूना लेकर जयपुर स्थित प्रयोगशाला को जांच के लिए भिजवाया गया। साथ ही सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों को जांच रिपोर्ट नहीं आने तक इनका उपयोग न करने की हिदायत दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डयूफुल हैल्थकेयर प्रा. लि. गांव बनाड़, तहसील अम्बर, जयपुर द्वारा निर्मित उक्त इंजेक्शनों की सप्लाई की गयी थी। दो महीनों में तीसरी बार दवाओं की खराब क्वालिटी की शिकायत आई है। 11 दिसम्बर को पोलियोरोधी दवा से बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर टाइप-टू पोलियो मेलाइटिस नाम की दवा को नष्ट किया गया था। इसके बाद 25 दिसम्बर को एम्लोडिपिन दवा का सैम्पल फेल होने पर दवा को वापिस मंगवाया गया था। अब दिसम्बर माह में फंगस लगे डायक्लोफेनाक सोडियम इंजेक्शन की सप्लाई की गयी है। सैम्पल फेल होने के बावजूद अस्पतालों को उसी कम्पनी की दूसरे बैच नं.की दवा की सप्लाई की जा रही है। अस्पताल में 24 दिसम्बर 2019 को एलायन्स बॉयोटेक, 440/3, गांव काठा, बद्दी, जिला सोलन हि. प्र. द्वारा निर्मित एम्लोडिपिन दवा की सप्लाई की गयी थी। अधिकारियों की मिलीभगत से इसी कम्पनी की दूसरे बैच नं. की एम्लोडिपिन की सप्लाई की जा रही है। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि जिले के अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाओं की दो बार जांच होती है। इसके बाद अस्पतालों को सप्लाई की जाती है। पहली जांच कम्पनी अपने स्तर पर करती है दूसरी बार जांच चिकित्सा विभाग की ओर से की जाती है। इसके बाद भी दवाओं के सैम्पल फेल हो जाते हैं। यह सीधे उच्चाधिकरियों की कम्पनियों से मिलीभगत की ओर इशारा करता है।