इन्दौर- मध्य प्रदेश के मिनी मुम्बई के नाम से प्रसि( इन्दौर शहर में पिछले दिनों राजस्व सतर्कता निदेशालय ;डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इन्टेलीजेन्सद्ध की टीम ने दवा व्यवसायी हितेश नागवानी के आवास पर छापा मारा। यह छापा मार कार्यवाही कस्टम डयूटी की चोरी की आशंका पर की गयी है। टीम द्वारा जांच में मिले एक करोड़ रूपए सीज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि टीम जब घर से निकली तो सूटकेस में रूपए भर कर निकली। जब छापेमारी की कार्यवाही चल रही थी तब दवा व्यवसायी नागवानी के पिता की मृत्यु हो गयी इस घटनाक्रम के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार डीआरआई की टीम ने वासुदेव नगर में प्रोटीन दवाओं के कारोबारी व आयातकर्ता नागवानी और उनके फायनेंसर के यहां छापा मारा। आरोप है कि नागवानी ने कस्टम डयूटी की चोरी की है। टीम द्वारा लगभग तीन घंटे तक घर की तलाशी ली गयी। टीम को घर से एक करोड़ रूपए नगद व दस्तावेज मिले हैं। डीआरआई की टीम सूटकेस में कैश भर कर ले गयी। जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। डीआरआई की इस कार्यवाही के दौरान सीएसपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे परन्तु टीम द्वारा उन्हें कार्यवाही से दूर रखा गया। कार्यवाही के दौरान ही नागवानी के पिता की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह सीढियों से गिर गए थे। छापे के वक्त ही उनके निधन की सूचना परिवार वालों को मिली।