धार-सिंघाना- मध्य प्रदेश के धार जिले के अन्तर्गत आते सिंघान में स्वास्थ्य राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही के अभियान में छापा मारा। एक क्लीनिक पर छापा पड़ते ही अन्य फर्जी डाक्टर अपने क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए। सीएमएचओं डॉ. एस.के. सरल, मनावर एसडीएम एस.एन.दर्रो, डीएचओ डॉ. ए.के. पटेल, मनावर बीएमओ डॉ. जी.एस. चौहान की टीम फर्जी डॉक्टर विकास पाटीदार के क्लीनिक पर छापा मारा। दो मंजिला भवन में क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। क्लीनिक पर मरीजों को ग्लूकोज आदि की बोतलें भी लगायी जा रही थी। संचालक के पास ऐलोपैथिक पि(ति में चिकित्सा अभ्यास करने की कोई वैध डिग्री/डिप्लोमा नहीं पाया गया। वहां से भारी मात्रा में दवाएं भी जब्त की गयी। क्लीनिक को सील कर दिया गया है और विकास पाटीदार के खिलाफ मनावर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।