रायपुर- रायपुर के राजेंद्र नगर थाने की टीम ने 45 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।इसके पास से एक दो नहीं बल्कि पूरी 302 नशीली टेबलेट मिली हैं। इन टेबलेट को आमतौर पर बेचा जाना पूरी तरह से बैन है। इसके बावजूद आरोपी इन टेबलेट को रायपुर के नशाखोर युवकों और कुछ नाबालिगों को बेचने का काम किया करता था। जिस शख्स को गिरफ्तार किया उसका नाम आशीष बाजपेई है।
शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आशीष के पास ये दवाएं आईं कहां से। पुलिस को शक है कि आशीष किसी ऐसे गिरोह से संबंधित हो सकता है जो रायपुर में नशीली टेबलेट बेच कर नशे का धंधा बढ़ा रहे हों। फिलहाल इसके सभी कनेक्शन की जांच पुलिस कर रही है।
ऐसे आया पकड़ में
राजेंद्र नगर थाने की टीम को इनपुट मिला था कि न्यू राजेंद्र नगर के ऋषभ नगर इलाके में द्रोणाचार्य स्कूल के पास एक शख्स अपने स्कूटर पर कुछ नशीली टेबलेट लेकर मौजूद है और ग्राहकों से डील करने की फिराक में है। यह खबर पाकर राजेंद्र नगर थाने के एक कांस्टेबल ने सामान्य कपड़े पहने और ग्राहक बनकर मुखबीर की बताई जगह पर पहुंच गया । आशीष बाजपेई को कॉन्स्टेबल ने मुखबिर के इनपुट के आधार पर पहचान लिया। वो उसके पास चला गया टेबलेट खरीदने की बात भी की। थैली से जैसे ही आशीष ने टेबलेट निकाली पुलिस की दूसरी टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है और ये भी जांचा जा रहा है कि आखिर किन लोगों से आशीष वाजपेई का संबंध रहा है।
3 दिन पहले इसी मामले में एक और गिरफ्तारी
रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक पुराने बदमाश अजय मोटवानी को भी पुलिस ने 3 दिन पहले 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस को खबर मिली थी कि अजय इस इलाके में कुछ बदमाशों को नशीली टेबलेट बेचने का धंधा चला रहा है। जब टीम ने छापा मारकर अजय मोटवानी को गिरफ्तार किया तो उसके पास से 990 टेबलेट बरामद किए गए। फिलहाल अजय को भी जेल भेज दिया गया है।