* अकेले जयपुर में आंकड़ा 4 हजार के पार
जयपुर- राजस्थान में एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी डेंगू कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मान रहे थे कि मौसम में बदलाव के साथ डेंगू कम हो जाएगा परन्तु इसके उलट हो रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पास पहुंच चुका है। इन में से 20 की मौत हो गयी है। यह केवल चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध आंकड़े हैं जबकि वास्तविकता और ही है। बताया जा रहा है कि अकेले जयपुर में डेंगू के मामले 4 हजार के पार हो गए हैं। यह विभाग की ओर से डूंगू नियंत्रण के किए गए इंतजामों की पोल खोलते हैं। आंकड़ों के हिसाब से कोटा राज्य में दूसरे व जोधपुर तीसरे नम्बर पर हैं। हालांकि इस वर्ष राज्य भर से मलेरिया के केवल 3551 मामले सामने आए हैं। इन में से एक की मौत हुई हैं। इन में 3260 मामले प्लाजमोडियम वाइवेक्स ;पीवीद्ध प्रजाति के तथा 291 मामले प्लामोडियम फैल्सीपेरम ;पीएफद्ध के पाए गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार पीवी मलेरिया की तुलना में पीएफ मलेरिया ज्यादा खतरनाक होता है।