प्रतापपुर- छत्तीसगढ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से लगे खोरमा-करंजवार मेन रोड के किनारे खेत में अवैध रूप से छिपा कर रखी गयी 10 पेटी नशीला कफ सिरप जब्त करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जब्त कफ सिरप की कीमत पांच लाख रूपए आंकी गयी है। इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करंजवार मेन रोड के किनारे खेत में भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप छिपा कर रखा गया है और दो युवक उसे बिक्री के लिए कहीं ले जाने की तैयारी में है। पुख्ता सूचना पर थाना प्रतापपुर व पुलिस चौकी खड़गवां की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी की। पुलिस को देख कर वहां मौजूद दो युवक भागने लगे जिस पर उन्हें पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 पेटी में 1190 शीशी नशीले कफ सिरप बरामद की। आरोपियों की दो बाइक भी जब्त की गयी है। पकड़े गए युवकों की पहचान मुजफ्फर पुत्र मो. जफर हुसैन ;32 वर्षद्ध निवासी बाजार पारा, प्रतापपुर तथा मुकेश अग्रवाल उर्फ अक्कू ;32 वर्षद्ध निवासी कदमपारा चौक, प्रतापपुर के रूप में की गयी है। पूछ-ताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशीला कफ सिरप बनारस से बस के द्वारा लाते हैं। वह पिछले कई वर्षों से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त थे। यह भी पता चला है कि नशीले कफ सिरप का वह स्वयं भी सेवन करते हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गयी है।