सतना- मध्य प्रदेश के सतना जिले के अन्तर्गत आता रामपुर बाघेलान मैडीकल नशे के अवैध कारोबार का गढ बन गया है। क्षेत्र में लगातार कार्यवाहियों के बाद भी नशीली दवओं की तस्करी रूक नहीं रही है। इसका एक नमूना पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में सामने आया है। इस कार्यवाही में जहां पुलिस के हाथ 5 पेटी कफ सिरप की लगी वहीं एक महिला को गिरफ्तार किया गया जबकि महिला का पति फरार हो गया। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीआई मनोज सोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर बाघेलान कस्बे के वार्ड नं.8 में रहने वाले पप्पू उर्फ दिनेश जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा संचालित नेहा जनरल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की अवैध खरीद-बिक्री का कार्य संचालित किया जा रहा है। इस पर पुलिस दल ने नेहा जनरल स्टोर पर छापा मारा और तलाशी ली तो वहां से नशीली कफ सिरप की 5 पेटी बरामद हुई। पांच पेटियों में छह सौ शीशी कोडीन कफ सिरप भरा हुआ था। मौके पर पप्पू की पत्नि ममता जायसवाल ;35 वर्षद्ध को हिरासत में लिया गया। पूछ-ताछ में वह कफ सिरप की खरीद-बिक्री से सम्बंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पायी। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 बी, 21, 22 तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। कार्यवाही की भनक मिलते ही पप्पू फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है।