* कार जब्त-तीन अन्य साथी फरार
साहवा- राजस्थान के चुरू जिले में साहवा पुलिस ने पिछले दिनों एक कार से 90 हजार नशीले कैप्सूलों की खेप पकड़ने के साथ-साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि युवक को तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे। थानाधिकारी गोविन्द राम ने बताया कि पिछले दिनों गश्त के दौरान तारानगर की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार को साइड से निकालते हुए साहवा कास्बे में भालेरी सड़क की ओर भगा ले गया। आदर्श पब्लिक उ.मा.वि. के पास कार पानी में फंस कर बन्द हो गयी। पुलिस ने पीछा किया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से पांच कार्टूनों में भरे प्रॉक्सिवॉन स्पास के कैप्सूलों के डिब्बे भरे मिले। एक कार्टून में 96 डिब्बे और एक डिब्बे में 20 स्ट्रिप थे। उक्त प्रकार कार से कुल 96 हजार नशीले कैप्सूल मिले। कार में सवार युवक की पहचान प्रगट सिंह (26) पुत्र बलराज जट सिख, निवासी ज्वालासिंहवाला जिला हनुमानगढ़ के रूप में की गयी है। कार में उसके साथ सवार तीन अन्य युवक भाग निकलने में सफल रहे। नशीली दवा की यह खेप व तारानगर की तरफ से लेकर आए थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दवा के सम्बन्ध में तथा फरार युवकों के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की जा रही है। अगले दिनां में नशीली दवाओं की तस्करी से सम्बंधित और जानकारियां सामने आ सकती हैं।