50 देशों में दवाओं की कीमतों को लेकर किए गए एक अध्ययन के अनुसार अमेरिका में दवाएं सबसे महंगी हैं। इस मामले में भारत का नम्बर 46 वां है। मेडबेले के अध्ययन के अनुसार मिर्गी, हेपेटाइटिस, एचआईवी/एड्स, ब्लड पै्रशर तथा अस्थमा जैसी 13 अहम बीमारियों की दवाओं के मूल्यों में 300 प्रतिशत तक का अन्तर पाया गया है।?