दुर्ग- छत्तीसगढ के दुर्ग जिले के जेवरा में पिछले दिनों पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार का भाण्डाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा किराए के मकान में अवैध रूप से संग्रहित की गयी लगभग 9 लाख रूपए मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर यह खेप पकड़ी है। सीएसपी विवेक शुक्ल ने बताया कि चारों आरोपी दिल्ली से दवा मंगवा कर इस क्षेत्र में बिक्री करते थे। गिरफ्तार आरोपी भिलाई जुनवानी निवासी मनोज कुमार, अमृत देवगन कायस्त, सुमित भोई व अमनप्रीत सिंह पिछले लम्बे समय से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपियों के तार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका हैं। आरोपियों से पूछ-ताछ की जा रही है। आरोपी दुर्ग के अलावा बालोद, बेमेतरा और अन्य पड़ौसी जिलों में भी नशीली दवाओं की अवैध आपूर्ति करते थे।