सिरसा। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में 27 नए डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक 299 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। निजी अस्पतालों में काफी संख्या में डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। निजी अस्पतालों में एक डेंगू के मरीज से इलाज के दौरान 60 से 70 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। इसके कारण मरीजों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
जिले में हर रोज मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था न होने के कारण मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। जांच के बाद मरीज को प्लेटलेट्स कम होने के बाद उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। जबकि सात से आठ दिन के इलाज के दौरान एक मरीज से निजी अस्पताल करीब 60 से 70 हजार रुपये ले रहे हैं। अधिकारियों की ओर से इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके कारण मरीजों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं शहर के निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों को बेड लेने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
डेंगू के मरीजों की प्लेटलेट्स कम होने के बाद चिकित्सकों की ओर से मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। इलाज के दौरान एक मरीज को 8 से 9 थैलियां प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। इसके कारण ब्लड बैंकों में भी अब प्लेट्लेट्स की कमी आनी शुरू हो चुकी है। ब्लड बैंक मरीजों के परिजनों से खून लेने के बाद उन्हें प्लेटलेट्स दे रहे हैं। हालांकि मरीजों को 400 रुपये की थैली दी जा रही है और बदले में डोनर का खून लिया जाता है।
जिला मलेरिया विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. हरसिमरण सिंह का कहना है कि
निजी अस्पताल की ओर से अधिक खर्च लिया जा रहा है तो इस मामले की जांच की जाएगी। अभी तक मरीजों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। मामले की जांच की जाएगी।