अम्बाला – हरियाणा के अम्बाला में पड़ाव पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को नशीले कैप्सूलों व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों बलबीर सिंह तथा बलदेव सिंह, निवासी गांव शेरो बंगा, थाना डेरा ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब के खिलाफ पड़ाव थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रात्रि को लगभग डेढ बजे पुलिस को स्वास्तिक चौक के पास दिल्ली की ओर से बिना नम्बर की एक्टिवा पर दो युवक आते दिखायी दिए। उन्हें रोक कर पूछ-ताछ की गयी तो वह घबरा गए। उनके पास बैग मिले। इस पर पुलिस ने डयूटी मजिस्ट्रेट को सूचना देकर बुलवाया और उनके आने पर बैगों की तलाशी ली। तलाशी में बैगों से लोमोटिल की 10380 गोलियां, ट्रामाडोल की 8700 गोलियां, प्रॉक्सिवॉन स्पास के 200 कैप्सूल, ट्रामाडोल के 210 कैप्सूल व भारी मात्रा में खुली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। इसके बाद पुलिस द्वारा बरामद दवाओं को औषधि नियंत्रण अधिकारी के समक्ष पेश किया जिन्होंने जांच के बाद बताया कि यह सभी दवाएं एनडीपीएस श्रेणी के तहत आती हैं। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी भारी मात्रा में नशीली दवाएं कहां से लेकर आए थे और इन दवाओं को किस को पहुंचाना या बेचना था। थाना प्रभारी ने बताया कि नशीला पदार्थ बेचने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है। यदि क्षेत्र में कोई नशीला पदार्थ बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरन्त कार्यवाही करेगी। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।