* छह युवकों से 5400 शीशी कफ सिरप, कार, माल वाहन तथा बाईक भी जब्त
सतना- मध्य प्रदेश के सतना जिले में अमरपाटन थाना पुलिस ने पिछले दिनों फिल्मी स्टाइल में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के छह युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5400 शीशी कोडीन कफ सिरप, माल वाहक वाहन, कार तथा बाईक जब्त की है। पकड़े गए आरोपी सतना, रीवा (मध्य प्रदेश) तथा नजदीकी राज्य उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। इस गिरोह के पकड़ में आने के बाद पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अतिरिक्त एसपी और एसडीओपी मैहर को गिरोह को पकड़ने का लक्ष्य दिया। थाना पुलिस ने घेराबंदी कर इस गिरोह को पकड़ा। अमरपाटन में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गांव सरबका के पास पुलिस ने इन्हें पकड़ा। इनके पास मिले वाहनों से 45 कार्टून में बंद 5400 शीशी कोडीन कफ सिरप बरामद हुई। पूछ-ताछ में पता चला है कि गिरोह के सदस्य इस अवैध धन्धे में बराबरी से पैसा लगाने के बाद नफा-नुकसान बराबर लेते थे। गिरोह के कुछ सदस्य एक गाड़ी में आगे चलते थे, पीछे उनके साथी माल अन्य वाहन में लेकर चलते थे। खतरे को भांपते ही वह इसकी जानकारी अपने साथियां को देते थे। पीछे चलने वाले सदस्य विषम परिस्थितियों में मदद करते थे। आरोपी बढिया स्थित चौरसिया ढाबा के पास माल वाहक वाहन को खराब होना दर्शा कर खड़े थे और आगे रवाना होने की योजना बना रहे थे। कफ सिरप के कार्टूनों के ऊपर कबाड़ भर रखा था ताकि किसी को शंका न हो। गिरोह का सरगना रवि चौरसिया भोपाल से नशीली दवाओं का सौदा करता था। आने-जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों का प्रयोग करता था ताकि टोल नाका या पुलिस जांच बैरियर से बच सके। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21व22, मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 तथा इण्डियन पैनल कोड की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन में 5400 शीशी कफ सिरप के अलावा कार (एमपी 17 सीसी 3383), मालवाहक वाहन ;एमपी 38 जी 0764द्ध, मोटर साइकिल ;एमपी 17 एमआर 1214द्ध तथा 9 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

Latest Posts from Pharma News India | Breaking Pharma News In Hindi | Medical News - DAWA CHARCHA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *