चण्डीगढ़- हरियाणा के पंचकूला में औषधि नियंत्रण विभाग की गयी ड्रग टैसि्ंटग लैब स्थापित की जाएगी। लैब स्थापित करने की स्वीकृति मिल गयी है और इसके लिए 22 करोड़ रूपए का बजट पारित किया गया है। इस लैब के संचालन से राज्य में दवा नमूनों की जांच का कार्य तेजी से हो सकेगा और जांच रिपोर्ट उचित समय पर मिल कसेगी जिससे नकली व अवमानक स्तरीय दवाओं और जांच रिपोर्ट उचित समय पर मिल सकेगी जिससे नकली व अवमानक स्तरीय दवाओं की बिक्री पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा। पंचकूला के सैक्टर-1 में लैब स्थापित करने के लिए भूमी चिन्हित की गयी है। हरियाणा के औषधि नियंत्रक विवेक कुमार आहूजा ने बताया कि अभी दवा सैम्पलों की रिपोर्ट आने में पांच महीने तक लग जाते हैं। अभी दवाओं के सैम्पल जाचं के लिए करनाल में मधुबन स्थित ड्रग टैसि्ंटग लैब में भेजे जाते हैं। पंचकूला में लैब बनने से काफी राहत मिलेगी। सैम्पलों की जांच जल्दी होने से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी जल्दील हो सकेगी। इसकी मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी, अब इसके लिए अनुमति मिल गयी है। लैब के भवन को तीन मंजिला बनाया जाएगा। पहली मंजिल पर ड्रग से सम्बंधित जांच की व्यवस्था होगी जिसकी रिपोर्ट एक माह के अन्दर मिल जाएगी। दूसरी मंजिल की व्यवस्था होगी जिसकी रिपोर्ट एक माह के अन्दर मिल जाएगी। दूसरी मंजिल पर फूड लैब बनायी जाएगी जिसमें जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। दूसरी मंजिल पर फूड लैब बनायी जाएगी जिमसें जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में मिलनी सम्भव हो सकेगी। लोगों के सैम्पल जांच की व्यवस्था भी इस लैब में बनायी जाएगी। इसके अलावा दवा दुकानों की जांच के लिए स्टाफ में भी बढोतरी की जाएगी।